Five Star Business Finance Ltd IPO In Hindi Date 9-11

Five Star Business Finance Ltd IPO In Hindi

five star business finance ltd ipo in hindi

हेल्लो दोस्तों ‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ’ की शुरुआत अगले वीक से होंगी, इस वीकेंड ही नहीं अगले वीकेंड को भी हमें कई आईपीओ दीखने वाले है अब उन मेसे कौन – कौन से आईपीओ निवेश के योग्य है यह अपने परामर्शदाता (Consultant) या ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ को देख कर ही ले सकते है

इस आर्टिकल (five star business finance ltd ipo in hindi)  के माध्यम से हम इस आईपीओ की सभी अहम डिटेल्स को विस्तारपूर्वक समझेंगे जिसमे सबसे पहले तो यह कंपनी ‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड’ की सामान्य बातोँ का विश्लेषण करेंगे जैसे की; यह कंपनी क्या करती है और इसकी सेवाओं के अहम मुद्दों के बारेंमे और साथ ही इसके आईपीओ विवरण को भी पूर्ण विस्तार से समझेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड की सामान्य बातें

‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड’ कंपनी की स्थापना वर्ष 1984 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा एक पंजीकृत एनबीएफसी-एनडी-एसआई (NBFC-ND-SI) यानि ‘व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा – गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी’ हैं जो छोटे-छोटे दुकान मालिकों (फूलवाले), नौकरानियों, राजमिस्त्रियों से लेकर छोटे और मध्यम सभी उद्यमों तक पूंजी प्रदान करती है जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के समान हैं

फाइव स्टार की अधिक बातें जाने तो 262 शाखाओं के साथ एक विस्तृत नेटवर्क है, इस कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन (पोर्टफोलियो) तकरीबन Rs.4,639 करोड़ है, इस संस्था के पास लगभग 3,900 अनुभवी कर्मचारीयों का एक व्यापक बल है और साथ ही अभीतक इस फाइव स्टार कंपनी ने कुल 1,85,000 से अधिक ग्राहकों को सुरक्षित ऋण सेवाएँ प्रदान की हुई हैं

‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड’ कंपनी भारत में कुल आठ राज्यों (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश) में फैली हुई हैं

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की प्रमुख विशेषताओं एवं सेवाओं की बात करे तो –

यदि हम इस संस्था के व्यापार और अन्य उद्देश्यों के लिए छोटे ऋण सेवाओं की बात करे तो सूक्ष्म-उद्यमियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए साथ ही संपत्ति निर्माण जैसे कि घर का नवीनीकरण करना हो या सुधार, विवाह के लिए, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसे जीवन के महत्वपूर्ण आर्थिक आयोजनों के खर्चों को पूर्ण करने के लिए सुरक्षित ऋण प्रदान करता हैं

यदि इसकी योजनाओं (Plans) की बात करे तो सामान्य ऋण टिकट 7 साल तक की अवधि के लिए Rs.1 लाख से Rs.10 लाख के बीच होता है, इसकी चुकौती मासिक समान आधार पर ही की जानी है

ऋण की मुख्य विशेषताएं

  • लंबी अवधि के ऋण में बिजनेस लोन के लिए 7 साल तक और हाउसिंग लोन के लिए 15 साल तक वो भी आकर्षक ब्याज दर पर और त्वरित कार्रवाई के साथ सरल दस्तावेज़ीकरण के साथ इसका लाभ लिया जा सकता हैं

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ के मुद्दें की बातें

तो चलिए अब आते है हमारे अहम टोपिक यानि ‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ’ की डिटेल्स के साथ जिसमे हम देखेंगे की इस कंपनी के आईपीओ का विवरण साथ ही इसकी टाइमिंग और साथ ही आईपीओ से जुड़े और कई महत्वपूर्ण लिंक्स जिसकी मदद से आप आईपीओ के टोपिक को और भी डिटेल्स के साथ समझ पाएंगे तो चलिए आगे बढ़ते है हमारे इस अहम मुद्दे पर और इस आईपीओ को विस्तारपूर्वक समझते हैं

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ की टाइम – लाइन

इस (five star business finance ltd ipo in hindi) आईपीओ के खुलने की तारीख 9 नवंबर, 2022 है और अंतिम तारीख 11 नवंबर, 2022 है, बोली लगाने का समय 9 नवंबर सुबह 10 बजे से लेकर 11 नवंबर शाम 5 बजे तक होंगा साथ ही यूपीआई मैंडेट की पुष्टि के लिए भी कट-ऑफ टाइम इश्यु के समाप्ति के दिन 5 बजे ही लागु रहेंगा

‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ’ के दूसरें समय अवधियों की बात करें तो जारी किये गए शेयरों का आवंटन 16 नवंबर, 2022 को हो जायेंगा, यदि किसी निवेशक को शेयर जारी (Issue) नहीं हुए है तो उसे धनवापसी की शुरुआत 17 नवंबर, 2022 से हो जाएँगी

यदि किसी निवेशक को शेयर जारी (Issue) हुए है तो उसे उनकें Demat Account में 18 नवंबर, 2022 को शेयर जमा हो जाएंगे और आईपीओ लिस्टिंग की तिथि (तारीख) 21 नवंबर, 2022 को हैं

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ का विवरण

  • इस आईपीओ की ओपनिंग डेट 9 नवंबर और क्लोजिंग डेट 11 नवंबर को होंगी
  • इसका आईपीओ प्रकार बुक बिल्ट इश्यू का होंगा
  • फेस वैल्यू Rs.1 प्रति इक्विटी शेयर्स होंगी
  • इसकी हाई प्राइस बैंड Rs.474 और लोव प्राइस बैंड Rs.450 पर सेटल हैं
  • इसमें मिनिमम 1 लोट साइज़ 31 शेयर्स होंगे जिसके लिए Rs.14,694 का इन्वेस्टमेंट लगेंगा साथ ही रिटेल केटेगरी में मैक्सिमम 13 लोट साइज़ में 403 शेयरों के लिए Rs.1,91,022 का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता हैं और साथ ही HNI में मिनिमम 14 लोट से 434 शेयरों के लिए Rs.2,05,716 और मैक्सिमम 69 लोट में 2,139 शेयरों के लिए Rs.10,13,886 का इन्वेस्टमेंट करने की अनुमति हैं
  • ‘फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड’ कंपनी की शेयरहोल्डिंग देखे तो इसकी प्री इश्यू शेयर होल्डिंग (आईपीओ के पहले की होल्डिंग) 40.07% है और पोस्ट इश्यू शेयर होल्डिंग (आईपीओ जारी करने के बाद की होल्डिंग) 33.65% की रहेंगी
  • यह BSE और NSE में लिस्टिंग (सूचीबद्ध) होंगा
  • इस आईपीओ को जारी (Issue) करनी की कुल रकम Rs.1,960 करोड़ है जिसको किन – किन निवेशकों में कितनें प्रतिशत बांटा गया है यह देखते है तो QIB निवेशकों के लिए 50% का रीजवेश होंगा, RII (Retail Investors) यानि हम सभी के लिए हरबार की तरह इस बार भी 35% का रीजवेश कन्फर्म हैं और NII (HNI) निवेशकों के लिए 15% का रीजवेश मोकुफ रहेंगा
  • अब इस फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ के रजिस्ट्रार (Sub Broker) की बात करे तो इसमें kfintech.com हैं

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

यदि हम फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ के Grey Market Premium की बात करे तो इस आईपीओ के GMP की  शुरुआत अभी तक नहीं हुई है, यदि आप मेसे किसी को यह नहीं पता है की आखिरकार Subject – 1 और Subject – 2 तो जिस किसी आईपीओ का GMP कम हो यानि आईपीओ लगे या ना लगे फिर भी जिसके भाव चल रहे हो उसे Subject – 1 कहा जाता है ठीक इसी के उलट जिस किसी आईपीओ का GMP ज्यादा हो यानि सिर्फ आईपीओ लगने पर ही जिसके भाव चल रहे हो उसे Subject – 2 कहा जाता हैं

IPO से जुड़ें कुछ अहम Articles 

Conclusion

इस आईपीओ (five star business finance ltd ipo in hindi) के Trending News में प्रकाशित किसी भी वितीय जानकारी को आईपीओ में निवेश करने के लिए एक गाइड के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, इस केटेगरी में प्रकाशित सभी आर्टिकल्स केवल शैक्षिक और सूचना उदेश्यों के हेतु हैं जिन्हें किसी भी परिस्थिति में निवेश निर्णय लेने के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए साथ ही इस प्रकार के निवेश हेतु एक योग्य वितीय सलाहकार से परामर्श जरुर लेना चाहिए क्योंकि उपरोक्त जानकारी बाज़ार की धारणाओं के साथ मिलकर उपलब्ध जानकारी पर आधारित होती हैं

लेख से संबंधित प्रश्नों के उत्तर

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ कब खुलेंगा और बंध होंगा ?

इस आईपीओ के खुलने की तारीख 9 नवंबर, 2022 है और अंतिम तारीख 11 नवंबर, 2022 है

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ का लिस्टिंग कब हैं ?

यह आईपीओ के लिस्टिंग की तिथि (तारीख) 21 नवंबर, 2022 को हैं

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ को किस प्राइस पर कितने शेयर दिए जाएंगे ?

इस आईपीओ को Rs.474 के प्रति शेयर पर मिनिमम 31 शेयर्स दिए जाएंगे

Sharing Is Caring:  

Hello friends, currently I am working in the stock market operating as well as blogging through this wonderful website.

Leave a Comment